नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ओमान को हराकर एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए सुपर-4 में कदम रखा। भारत का अब अगला मैच रविवार, 21 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से है। सूर्यकुमार यादव से जब ओमान के खिलाफ मैच जीतने के बाद यह सवाल किया गया कि क्या वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं? तो उन्होंने इसका एकदम टेढ़ा जवाब दिया। यह भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में बतौर तेज गेंदबाज कर दिया ये करिश्मा ओमान के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज कर जब सूर्यकुमार यादव पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के लिए पहुंचे तो पहले उन्होंने इंडिया वर्सेस ओमान मैच के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने ओमा...