नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारतीय गेंदबाजों ने बुधवार को एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में यूएई की टीम को धराशायी कर दिया। यूएई की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी। यूएई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में 13.1 ओवर में सभी विकेट खकर 57 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव और शिवम दूबे ने यूएई के बल्लेबाजों को टिकने का मौका तक नहीं दिया। यूएई की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना की मिशाल पेश की। जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यूएई की पारी के 13वें ओवर में ये घटना हुई। शिवम दूबे के ओवर की तीसरी गेंद पर जुनैद सिद्दीकी ने पुल किया लेकिन गेंद और बैट का संपर्क नहीं हुआ। हालांकि उससे पहले गेंदबाज शिवम दूबे का तौलिया अंपायर से ठीक पहले ...