नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को चिर-प्रतिद्वंद्वी बताए जाने पर ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच राइवलरी की बात करना बंद कर देना चाहिए। आखिर टक्कर जैसी कोई बात भी तो होनी चाहिए। पाकिस्तान अब टक्कर तक नहीं दे पाता तो राइवलरी कैसी? अब पाकिस्तान के ही एक क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव की बात का समर्थन किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने कहा है कि सूर्या सही कह रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी जैसी कोई बात ही नहीं रह गई है।पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कबूला कड़वा सच आजम खान ने जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर कड़वे सच को कबूल किया है, उससे पाकिस्तान में उनका करियर तक मुश्किल में पड़ सकता है। ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं और आजम खान क...