नई दिल्ली, जून 26 -- भारत की टी20 के कप्तान और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। सूर्यकुमार यादव ने अपना इलाज जर्मनी के म्यूनिख में कराया है। स्पोर्ट्स हर्निया से वे परेशान थे, लेकिन आईपीएल 2025 के ठीक बाद वे लंदन गए और वहां उन्होंने इसकी सर्जरी कराई, जो सफल रही। वे अब इससे रिकवर होने की प्रक्रिया में हैं। सूर्यकुमार यादव ने लाइफ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। दाएं हाथ के बल्लेबाज और आईपीएल 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर लंदन के एक हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं ठीक ह...