नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 48 रनों से हराकर 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना आपा खो दिया और हरफनमौला शिवम दुबे पर बरस पड़े। आमतौर पर शांत रहने वाले सूर्या के करियर के यह गिने-चुने मौकों में से एक होगा जब उन्होंने मैदान पर अपना गुस्सा इस तरह जाहिर किया हो। हालांकि उन्होंने ऐसे ही नहीं बल्कि गलती होने पर शिवम दुबे को डांट लगाई थी। बता दें, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 119 रनों पर ढेर हो गया था। यह भी पढ़ें- PAK के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचा भारत, नंबर-1 बनने के लिए करना होगा इंतजार यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर की है। शिवम दुबे ने इस ओव...