नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- सूर्यकुमार यादव के लिए बतौर बल्लेबाज एशिया कप 2025 का सुपर 4 का दूसरा मैच खराब रहा। हालांकि, बतौर कप्तान उनके लिए अच्छी बात ये रही कि टीम जीती और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई, लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी से निराश जरूर होंगे। इस बीच उनकी खेल भावना पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ काम ही ऐसा किया। इसी वजह से श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी की मांग भी फैंस ने कर दी है, क्योंकि सूर्या का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले का मोटा किनारा लगा और गेंद विकेट के पीछे जैकर अली के पास चली गई। मुस्तफिजुर रहमान के ओवर की आखिरी गेंद को सूर्या ने ऑन साइड पर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई। अपील हुई, लेकिन अंप...