नई दिल्ली, मई 22 -- MI vs DC मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 43 गेंदों पर 7 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे सूर्या ने इसे अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को डेडिकेट किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने ही उनमें यह अवॉर्ड जीतने को जोश फूंका था। बता दें, मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के दम पर 180 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 18.2 ओवर में 121 रनों पर ही सिमट गई। यह भी पढ़ें- प्लेऑफ की 4 टीमें हुई कन्फर्म फिर भी साफ नहीं हो पाया शेड्यूल, जानें वजह सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, "अब 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी...