नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- एशिया कप 2025 फाइनल में कदम टीम इंडिया ने एक रोमांचक जीत के साथ किया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मुकाबला डेड रबड़ था क्योंकि भारत पहले ही खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना चुका था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बोर्ड पर लगाए, इतने ही रन बनाकर श्रीलंका ने भारत को तगड़ी चुनौती दी और मैच टाई करा दिया। पथुम निसांका ने इस दौरान शानदार शतक जड़ा। मैच टाई होकर जब सुपर ओवर में पहुंचा तो सूर्यकुमार यादव के पास एकमात्र बॉलिंग ऑपशन अर्शदीप सिंह थे। मैच के बाद कप्तान सूर्या ने बताया कि सुपर ओवर से पहले उनकी अर्शदीप सिंह से क्या बातचीत हुई थी। यह भी पढ़ें- IND vs SL सुपर ओवर का कैसा रहा रोमांच? एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, "अर्शदीप कई बार ऐसी स्थिति में रहे हैं और उन्होंन...