नई दिल्ली, मई 22 -- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्या ने 43 गेंदों पर 7 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजेय जडेजा का मानना है कि मुंबई इंडियंस के लिए मैच पलटने का सूर्या ने नहीं बल्कि नमन धीर ने किया है। नमन की बैटिंग तब आई जब 16.3 ओवर में मुंबई की आधी टीम 123 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। यह भी पढ़ें- इतिहास रचने की दहलीज पर सूर्या, DC के खिलाफ की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी अजेय जडेजा ने जियोहॉटस्टर पर कहा, "वे जानते थे कि उन्हें क्या करना है, लेकिन उन्होंने अंत में खुद को बहुत अधिक छोड़ दिया था। फिर भी, ये दोनों अविश्वसनीय थे। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार ...