नई दिल्ली, जून 11 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार, 11 जून को इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशिद को हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 4 विकेट लेने वाले रशिद दो पायदान की छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके और टॉप पर बैठे न्यूजीलैंड के जैकब डफी के बीच अब मात्र 13 रेटिंग्स का ही अंतर रह गया है। वहीं भारत के नजरिए से देखें तो वरुण चक्रवर्ती 706 रेटिंग्स के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार है। वहीं बैटिंग में तिलक वर्मा को बैठे-बिठाए फायदा मिला है, और पूर्व नंबर-1 T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा ICC फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी कौन? स्मिथ ने की पोंटिंग की बराबरी ICC की ताजा T20...