नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- भारतीय टीम गुरुवार को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गई है। भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा। इसके लिए टीम ने शुक्रवार से ही तैयारी शुरू कर दी है। नए टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने आगामी एशिया कप से पहले नया हेयरस्टाइल भी करवाया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें उनके बाल गुलाबी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में सूर्यकुमार यादव के बाल गुलाबी रंग के नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई। कुछ को लगा कि शायद हार्दिक की तरह सूर्यकुमार यादव ...