नई दिल्ली, जून 1 -- PBKS vs MI IPL 2025 का क्वालीफायर-2 आज यानी रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की नजरें पंजाब किंग्स को धूल चटाकर शान से फाइनल में कदम रखने पर होगी। अगर MI को ऐसा करना है तो उनके मिस्टर कंसिस्टेंट सूर्यकुमार यादव को एक बड़ी पारी खेलनी होगी। सूर्या का प्रदर्शन IPL 2025 में शानदार रहा है। यही वजह है कि वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दूसरे पायदान पर हैं और वह ऑरेंज कैप के भी दावेदार हैं। अगर SKY आज बड़ी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में कामयाब रहते हैं तो वह ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा सकते हैं। यह भी पढ़ें- PBKS या MI कौन खेलेगा RCB के साथ फाइनल? एबी डी विलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणीफिलहाल ऑरेंज कैप साई सुदर्...