नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- T20 World Cup 2026 के लिए भारत की टीम का ऐलान 19 दिसंबर की दोपहर को ही हो गया था, लेकिन अभी तक इसको लेकर चर्चा है। खासकर शुभमन गिल को ड्रॉप किए जाने के इर्द-गिर्द बहुत बातें हो रही हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने एक बड़ा दावा किया है और कहा है कि सूर्यकुमार यादव रन नहीं बना रहे थे। ऐसे में शुभमन गिल को टीम से ड्रॉप किया गया। दोनों आउट ऑफ फॉर्म थे, लेकिन उनमें से एक खिलाड़ी कप्तानी की वजह से टीम से बाहर होने से बच गया, जो कि सूर्या थे। बल्लेबाजी के नजरिए से देखा जाए तो ओपनर शुभमन गिल से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की टी20 टीम में जगह पर सवाल थे, लेकिन वह कप्तान हैं और टीम अच्छा कर रही है तो वे बचे रहे। 2025 में तो उनके बल्ले से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अर्धशतक तक नहीं निकला। 25 रनों का मार्क भी वे द...