नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के साथ मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। आगा ने भी कोई पहल नहीं की और टॉस के बाद दोनों अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गए। लेकिन मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तानी इंतजार करते रहे लेकिन टीम को सिक्स से जीत दिलाने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ चले। अब पता चला है कि ये फैसला सूर्या का नहीं था, बल्कि 'ऊपर' से इसका आदेश आया था। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद पाकस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ भी आए। कोई भी भारतीय खिलाड़ी जब हाथ म...