नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया है कि जो स्टार खिलाड़ी टीम में नहीं हैं या इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो फिर उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलनी होगी। इसी कड़ी में भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में मुंबई के आखिरी दो मैच में ये दोनों खिलाड़ी खेलेंगे, जबकि यशस्वी जायसवाल 29 दिसंबर को टीम से जुड़ सकते हैं। 50-50 ओवर का यह शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इसके ग्रुप चरण के मुकाबले चार स्थलों अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में होंगे। सूर्यकुमार और दुबे के छह और आठ जनवरी को जयपुर में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ होने...