नई दिल्ली, जून 1 -- मुंबई इंडियंस का आज IPL 2025 के क्वालीफायर-2 में सामना पंजाब किंग्स से होना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। MI की नजरें पंजाब को धोकर यह खिताबी मुकाबला खेलने पर होगी ताकि वह 6ठी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सके। अगर मुंबई को ऐसा करना है तो उन्हें 'मिस्टर कंसिस्टेंट' सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी की जरूरत होगी। सूर्या की फॉर्म इस सीजन शानदार रही है। वह ऑरेंज कैप के भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं। आज उनके पास एबी डी विलियर्स का भी ऑल टाइम आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। यह भी पढ़ें- SKY के पास ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का 'गोल्डन चांस', आज मौका गंवाया तो... एबी डी विलियर्स के नाम IPL के इतिहास में बतौर नॉन ओपनर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ह...