नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच खेला जा रहा है। दोनों टीम दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मलाल थमाया। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। ओमान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का पत्ता कट गया है। स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। पाकिस्तान ने भी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह की जगह फहीम अशरफ और हुसैन तलत को मौका मिला है। भारत और पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ंत हो रही है। भारत न...