नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश को 41 रनों से शिकस्त देकर फाइनल की सीट पक्की कर ली है। दुबई में 169 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 127 रनों पर सिमटी। भारत 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन जुटाए थे। एक समय लग रहा था कि भारत आसानी से 180 का आंकड़ा कर लेगा मगर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव को 180-185 के स्कोर से चूकने का कोई अफसोस नहीं है। टॉस गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा (37 गेंदों में 75) और शुभमन गिल (19 गेंदों में 29) ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.2 ओवर में 77 रन जोड़े। गिल के आउट होने के बाद शिवम दुबे (3 गेंदों में 2) उतरे लेकिन वह नौवें ओवर में पवेलियन लौटे। सूर्यकुमार जारी टूर्नामेंट में वन डाउन बैटिंग के लिए आ रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह चौथे न...