नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार (20 अप्रैल) को डबल हेडर के बाद भी टॉप-5 लिस्ट में बदलाव हुआ। मुंबई इंडियंस (एमआई) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर ऑरेंज कैप की रेस में दमदार एंट्री की है। वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में इस वक्त 8 मैचों में 333 रन हैं। उन्होंने सीएसके के सामने 30 गेंदों 6 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को 9 विकेट से धूल चटाई। यह मौजूदा सीजन का 38वां मैच था। सूर्या रेस में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। रॉयल च...