नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एशिया कप 2025 के इंडिया वर्सेस ओमान मैच के दौरान फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई। इसके पीछे का कारण था भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह का टॉस के दौरान रिप्लेस किए गए खिलाड़ियों का नाम भूल जाना। अक्सर ऐसा काम रोहित शर्मा किया करते थे। वे टॉस के दौरान ये भूल जाया करते थे कि कौन-कौन खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में आ रहा है और कौन बाहर जा रहा है। यहां तक कि वे एकाध बार तो ये भी भूल गए थे कि उनको टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करनी है या बैटिंग। ऐसा ही कुछ सूर्यकुमार यादव और जतिंदर सिंह के साथ हुआ। दरअसल, अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने टॉस प्रेजेंट करने आए कमेंटेटर रवि शास्त्री के कुछ अन्य सवालों के जवाब...