गोरखपुर, नवम्बर 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड संख्या 41 माधोपुर के सूर्यकुण्ड धाम मंदिर सरोवर से मछलियों के मरने का सिलसिला लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। नगर निगम के सफाई कर्मचारी सत्येन्द्र सहानी, अम्बिका सहानी, विजय कुमार, किशन, शनि ने शनिवार को 52 की संख्या में बड़ी और मृत मछलियों को पानी से बाहर निकाला। वहीं, काफी मछलियां पानी से मुंह बाहर निकाल सांस लेने की कोशिश करते दिखी। मछलियों को ऐसे देखना पीड़ा देने वाला है। वार्ड संख्या 41 माधोपुर के पार्षद जयंत निषाद कहते हैं कि शुक्रवार को 36 और गुरुवार को 100 से अधिक संख्या में मछलियां मृत मिली थी। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि कुछ लोग मछलियां निकाल कर भाग भी जा रहे हैं। लेकिन मछलियों के मरने का स्पष्ट वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने ...