गया, अक्टूबर 27 -- घाटों पर चेंजिंग रूम और लाइटिंग की रहेगी व्यवस्था सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, घाट जाने वाले रास्ते भी दिख रहे जगमग फोटो गया जी, निज संवाददाता। शहर के सूर्यकुंड सहित 28 छठ अर्घ्य के लिए तैयार हैं। व्रती सोमवार को डूबते और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके लिए सूर्यकुंड में विशेष रूप से तैयारी की गयी है। यहां शाम में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। यहां ज्यादा भीड़ होने पर देवघाट को भी अर्घ्य के लिए तैयार किया गया है। यहां अधिक पानी होने के कारण बैरिकेडिंग की गयी है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम यहां तैनात की गयी है। 60 से अधिक चेंजिंग रूम बनाए गए निगम की ओर से विभिन्न घाटों पर व्रतियों के लिए लगभग 60 से अधिक चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। रास्तों और घाटों पर रोशनी की व्यवस्था की गई है। बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर की भी व्यवस...