गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बार्ड संख्या 41 माधोपुर के ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड धाम मंदिर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने मंगलवार की सुबह उदित होते भगवान भुगवन भास्कर को अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की थी। लेकिन गुरुवार की सुबह उसी सरोवर में छोटी-बड़ी मछलियां मर कर तैरने लगीं तो कुछ दूसरी मछलियां ताल के अलग-अलग हिस्से में पानी से मुंह निकाल सांस लेने लगी। इस घटना की दो बार सूचना देने बाद भी उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय दफ्तर से कोई अधिकारी दोपहर दो बजे तक मौके पर नहीं पहुंचा था। खुलासा तब हुआ जब नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुबह साफ-सफाई के लिए पहुंचे। मौके पर मौजूद पर्यावरण क्रांति सेना जमशेद जिद्दी ने मृत मछिलियों को सफाई कर्मियों की मदद से बाहर निकालवाया। सूचना पर आए स्थानीय पार्षद जयंत उर्फ जयंत कुमार ने बता...