सीतापुर, नवम्बर 4 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा मेला पौराणिक परंपरा का प्रतीक और हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ मनोरंजन तो मिलता ही है, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलते हैं। ये बातें कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मंगलवार को प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ करते हुये कहीं। उन्होंने कहा कि कस्बे का सूर्यकुंड तीर्थ पौराणिक है और इसकी महत्ता का उल्लेख पुराणों में मिलता है। मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किये हैं। अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। साथ ही मेले की तरफ जाने वाले मार्गों पर बेरिकेटिंग लगाई गई हैं। कारागार राज्यमंत्री ने पौराणिक सूर्यकुंड तीर्थ एवं भूतभावन भगवान गौरीशंकर मंदिर में आयोजित महाआरती में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर दीपदान, गौरी...