हजारीबाग, जनवरी 29 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। भारत जकात मांझी परगना महल के प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा और सचिव मनोज मुर्मू ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को मांगपत्र सौंपकर बरकट्ठा के सूर्यकुंडधाम में जनजातीय आवासीय स्कूल और छात्रावास बनाये जाने की मांग की है। वहीं संगठन के दोनों पदाधिकारी ने कल्याण मंत्री को भी मांगपत्र सौंपकर बरकट्ठा के सूर्यकुंडधाम में मांझी हाउस, मांझी थान समेत बरकट्ठा उत्तरी पंचायत, चेचकपी के लाल मैदान में मांझी हाउस और शेड निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...