बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- सूर्यकांत ने गोल्ड तो रोमांक आनंद ने कांस्य पदक जीता सीबीएसई क्लस्टर गेम्स में बरबीघा के छात्रों ने लहराया परचम फोटो बरबीघा02 - जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में डिवाइन लाइट स्कूल के बच्चे। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रांची के विकास विद्यालय में 14 से सात अगस्त तक चली सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों ने एक गोल्ड सहित कुल चार मेडल जीते हैं। विद्यालय के छात्र सूर्यकांत कुमार ने अंडर 14 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया तो रोमांक आनंद ने अंडर 17 कैटेगरी के दो अलग-अलग इवेंट्स पंद्रह सौ मीटर एवं तीन हजार मीटर रेस में कांस्य पदक जीता। छात्र ...