नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Sun Rashifal Mercury Transit Mars: ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन हर महीने होता रहता है। इस समय तुला राशि में सूर्य बैठे हुए हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, 16 नवंबर को दोपहर में 01:44 मिनट पर सूर्य देव वृश्चिक राशि में एंटर करने वाले हैं। वृश्चिक ग्रहों के सेनापति मंगल की राशि है, जिसमें पहले से ही बुध और मंगल विराजमान हैं। सूर्य के गोचर करते ही वृश्चिक राशि में सूर्य, बुध और मंगल की युति बनेगी। इससे त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। सूर्य वृश्चिक राशि में 15 दिसंबर तक रहने वाले हैं। वहीं, 23 नवंबर तक यह योग वृश्चिक राशि में बना रहेगा। ऐसे में कुछ राशियों के जातकों को सूर्य के इस गोचर व त्रिग्रही योग के निर्माण से लाइफ में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकते हैं।सूर्य, बुध, मंगल वृश्चिक राशि में, कल से 23 नवंबर तक इन...