हापुड़, सितम्बर 27 -- श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ द्वारा दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित श्री रामलीला मंचन का शनिवार को प्रधान विनोद वर्मा द्वारा विधिवत श्री राम जी की आरती कर शुभारंभ किया गया। मंचन में लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटने और लंकापति रावण द्वारा सीता जी का हरण करने का मंचन हुआ। व्यास पवन देव चतुर्वेदी महाराज द्वारा बताया गया कि जब श्री राम पंचवटी पर निवास करने लगे तब सूर्पनखा नामक राक्षसी का आगमन हुआ। सूर्पनखा का मन लक्ष्मण जी पर आ जाता है तब लक्ष्मण जी सुपंखा को बहुत समझाते हैं फिर भी सुपंखा को समझ नहीं आती है। तब लक्ष्मण क्रोधित होकर सुपनंखा की नाक कान काट देते है। वह रोते बिलखते हुए पंचवटी चौकी पर रहने वाले रावण के प्रिय अनुज खरदूषण दशरा के पास जाती है और अपना दुखड़ा सुनाती है। तब 14 हजार की सेना लेकर खरदू...