रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 28 -- मुख्यालय स्थित श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट के सहयोग से चल रही रामलीला के छठवें दिन सूर्पणखा लीला का मंचन किया गया। जिसमें सूर्पणखा के पात्र ने शानदार मंचन किया। इस मौके पर हास्य कलाकार के रूप में सूर्पणखा के सहयोग एवं तार बाबू के अभिनय की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। नए बस अड्डे रुद्रप्रयाग में आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर रामलीला की शुरूआत की। जिसके बाद अतिथियों ने श्रीराम की आरती उतारी गई। इस दौरान भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण राममय हो उठा। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने सभी लोगों से राम के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने भगवान राम के सभी के जीवन की खुशहाली की कामना की। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कप्रवान ने बताया क...