फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- फरीदाबाद। शहर में चल रही रामलीलाओं ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। श्री अजरौंदा रामलीला में सातवें दिन जहां सूर्पणखा की नाक काटना और उसके भाइयों खर-दूषण का राम-लक्ष्मण से युद्ध में वध का मंचन हुआ। वहीं विजय रामलीला कमेटी के मंच पर राम और रावण की दुश्मनी का पहला दृश्य दिखाया गया। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी की रामलीला ने श्रद्धालुओं को सत्य और धर्म की अद्वितीय मिसाल दिखाते हुए सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र की गाथा का मंचन किया गया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। गांव अजरौंदा स्थित सामुदायिक भवन में चल रही श्री अजरौंदा रामलीला मंडल की रामलीला में शुक्रवार रात मंचन में दर्शकों ने रोमांचक दृश्यों का आनंद लिया। रामलीला में सूर्पणखा की नाक कटने का प्रसंग दिखाया गया, जिसके बाद वह आक्रोशित होकर अपने भाइयों खर और दूषण के पास प...