सुल्तानपुर, मई 18 -- सूरापुर, संवाददाता। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बाजार में मुड़िला रोड पर स्थित नारायण मार्केट के पूरब दिशा में कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। धुआं और आग की लपटें देखकर व्यापारीयों में दहशत छा गई। व्यापारियों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। हांलांकि व्यापारी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गए। अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल वीके अग्रहरि विजय की सूचना पर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की बढ़ती लपटें देखकर उन्होंने तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग डेढ़ घंटे तक फायर ब्रिगेड और व्यापारियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग मार्केट के पीछे की तरफ लगने के कारण नुकसान होने से बाल बाल बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...