सराईकेला, जुलाई 29 -- खरसावां, संवाददाता जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित जिला फुटबॉल लीग-2025 "अर्जुना कप" फुटबॉल प्रतियोगिता के सोमवार को खेले गए पहले मैच में माहिर एफसी सीनी ने सूरसिंह सामड की हैट्रिक के बदौलत भेलाईडीह को 8-1 से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की। सूरसिंह ने इस मैच में कुल 4 गोल दागे। माहिर एफसी के स्ट्राइकर सूरसिंह ने मैच के पांचवें, छठे, आठ वें एवं उन्नीस वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर किया, जो अंत तक जारी रहा। इस टीम के खिलाड़ी मुकेश गोप ने 14वें, पंकज गोप ने 22वें आजाद हेंब्रम ने 37 वें जबकि रोहित डांगो ने 39 वें मिनट में स्कोर किया। भेलाईडीह की ओर से एकमात्र गोल मैच के 63 वें मिनट में राजू माझी ने किया। इस मैच का संचालन संतोष महतो लीलचंद बारिक, समीर महतो एवं ...