दरभंगा, सितम्बर 13 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के इमामगंज मोहल्ले के निवासी रामबालक यादव उर्फ मोगल यादव (50) की मौत शुक्रवार की सुबह सूरत से दरभंगा स्टेशन उतरने के बाद दोनार चौक पर पहुंचते ही सड़क पर ही अचानक हो गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि रामबालक पिछले कई वर्षों से सूरत शहर में ठेला चलाकर मजदूरी करता था। पिछले वर्ष एक पुत्रवधू की असामयिक मृत्यु पर वह घर आया था। संस्कार कर्म के बाद पिछले वर्ष सितंबर में ही पुन: सूरत गया था। तीन दिन पहले ट्रेन पकड़ने से पहले उसने पत्नी को फोन कर बताया था कि वह गाड़ी पकड़कर घर आ रहा है। इससे पत्नी सहित परिजन खुश थे। गुरुवार बीते शाम को भी कहा था कि वह सुबह जल्द ही दरभंगा पहुंच जायेगा। इसके बाद घर के लिए रवाना होगा। इस बार वह जल्दी इस...