गंगापार, जून 4 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी इलाके में लोगों को पांच पांच सौ रुपये अनायास बांट रहे एक युवक को घूरपुर पुलिस ने मंगलवार की शाम अपने कब्जे में लिया। युवक के पास मिले प्रपत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई तो पहुंचे उसके भाई को पुलिस ने उसके पास मिले 57 हजार रुपये और दो मोबाइल सहित कई अन्य कागजों के साथ उसे सुपुर्द कर दिया। गुजरात के सूरत जिले के 403 प्लेटियम रेजिडेंश थाना अथावा निवासी महेंद्र कुमार शाह हीरा के कारोबारी रहे हैं। उनका बेटा प्रियम शाह जो विगत कई माह से मानसिक रूप से बीमार था और घर से रुपये लेकर विगत कई दिनों से गायब था। प्रियम शाह मंगलवार की शाम घूमते घूमते घूरपुर के कांटी क्षेत्र में पहुंच गया और लोगों को पांच पांच सौ की नोट बांटने लगा। बाहरी युवक द्वारा नोट बांटते देख लोगों ने घूरपुर पुलिस को सूचना द...