गिरडीह, दिसम्बर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के हथगढ़ गांव में गुरुवार को प्रवासी मजदूर राजेन्द्र साव (35) का शव आते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया कि गुजरात के सूरत में काम कर रहे भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हथगढ गांव निवासी प्रवासी श्रमिक राजेन्द्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। आसपास के लोगों ने तत्काल वहां के अस्पताल में उसे ले जाकर भर्ती करवाया। इसी क्रम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उनकी पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र समेत पूरे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...