नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- गुजरात के सूरत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने 40 साल के शख्स के पास एक बेहद कीमती चीज बरामद की है। इस चीज का वजन 5.7 किलो है औऱ शख्स का कहना है कि ये एम्बरग्रीस है जिसमें जिसे 'समुद्र का तैरता हुआ सोना' भी कहते हैं। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भावनगर का रहने वाला एक 40 साल का शख्स, विपुल बंभानिया, बस से सूरत आ रहा है और उसके पास कुछ बेहद कीमती सामान है। इस खूफिया जानकारी पर पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए जाल बिछाया, और बस से उतरते ही विपुल को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब्त किए गए एम्बरग्रीस का वजन 5.7 किलोग्राम था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में असली एम्बरग्रीस की कीमत प्रति किलोग्राम 1 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से पकड़े गए माल की कुल कीमत 5.7 करोड़ र...