सूरत, नवम्बर 7 -- गुजरात की सूरत पुलिस ने गुरुवार को मर्डर केस में वॉन्टेड सलमान उर्फ ​​सलमान लस्सी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भेस्तान थाना इलाके में शकील बांद्रा की हत्या करने का आरोप है। क्राइम ब्रांच की टीम को सलमान के नवसारी जिले के एक गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब गांव में छापेमारी की तो इस दौरान सलमान ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर गोली लगने वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। डीसीपी भावेश रोजिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "23 अक्टूबर, 2025 को सूरत के भेस्तान थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई थी, जिसमें शकील बांद्रा नाम के एक युवक की चाकू और पाइप से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी सलमान उर्फ ​​सलमान लस्सी वॉन्टेड था।...