नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- शराबबंदी वाले राज्य गुजरात से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सूरत में एक बिजनेस मैन के बर्थडे पर होटल बड़ी पार्टी रखी गई थी। पार्टी में बिजनेसमैन का बेटा शराब पीता पकड़ा गया। इस बीच पुलिस की छापेमारी हो गई। पुलिस ने होटल के पास खड़ी गाड़ी से कई शराब के कैन बरामद किए जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दो लोगों में से एक बिजनेसमेन भी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेसमैन समीर शाह के बर्थडे पर एक होटल में बड़ी पार्टी रखी गई थी। इसी दौरान समीन का 19 साल का बेटा अन्य कुछ लोगों के साथ एक गाड़ी के अंदर बैठकर शराब पीने लगा। पुलिस को इसकी सूचना लगी और तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस गाड़ी के अंदर शराब पी रहे लोगों की वीडियो बनाने की कोशिश करने लगी। इतने मे बिजनेसमैन के बेटे ने गाड़ी से ...