सूरत, जुलाई 30 -- गुजरात की सूरत पुलिस ने शहर में हुआ एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिसे जानने के बाद लोगों को लग रहा है कि ईमानदारी अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और कुछ लोग हैं जो इस पर भरोसा करते हैं। दरअसल मामला एक एटीएम और उसमें मिले पैसों से जुड़ा है। शहर में पान की दुकान चलाने वाला 52 वर्षीय शख्स पैसे निकालने के लिए एटीएम में गया था और उसने कैश निकालने की कोशिश की लेकिन कुछ तकनीकी खराबी की वजह से उस वक्त पैसे नहीं निकले। लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह शख्स वहां से जा चुका था, तो पैसे एटीएम से बाहर निकल आए। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसे वे 10 हजार रुपए मिल गए। जिसके बाद युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए उन पैसों को अपने पास ना रखते हुए उसके मालिक का पता लगाने के लिए उन्हें थाने में ले जाकर दे दिया। जब पुलिस ने जांच की और पैसों...