रामगढ़, मार्च 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। गुजरात के गोडादरा में समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट सूरत की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने समारोह में उपस्थित समस्त झारखंडी प्रवासी भाइयों को होली शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं को सदन में आगामी सत्र में उठाऊंगा। उन्हें ट्रस्ट की तरफ़ से एक मांग पत्र दिया गया। उन्होंने मांग पत्र पर कहा रेल मंत्री के पास ट्रस्ट के सदस्यों को साथ लेकर जाऊंगा। आगामी सत्र में समस्त प्रवासी भाइयों की आवाज़ बनकर इस मांग को संसद में उठाऊंगा। सूरत से झारखंड के लिए डायरेक्ट विमान सेवा बहाल हो इसकी भी मांग विभागीय मंत्री के पास रखूंगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने भी होली की बधाई देते हुए ...