गिरडीह, सितम्बर 13 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां निवासी बालो राम, 26 वर्ष (पिता जागो राम) की सूरत में डेंगू के कारण मौत हो गई। बालो राम सूरत में किसी कपड़ा दुकान में काम करते थे। अचानक बीमार पड़ने पर उन्हें सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया। मृतक के पीछे दो छोटे पुत्र हैं और पत्नी है। शुक्रवार को लगभग तीन बजे उनका शव गावां लाया गया। जैसे ही शव घर के पास पहुंचा, आसपास के लोग एकत्र हो गए और परिजनों के विलाप से माहौल अत्यंत गमगीन हो गया। गावां के ग्रामीण और मित्र मृतक के दुख में शामिल हुए और परिवार को सांत्वना दी। परिवार ने बताया कि बालो राम ही घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, इसलिए उनकी मौत से परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मृतक के परिजन और ग्रामीण उनकी आखिरी विदाई के लिए जुटे रहे। समाज के लोग चा...