नवादा, दिसम्बर 29 -- रजौली, एप्र गुजरात के सूरत में काम कर रहे रजौली थाना क्षेत्र के सती स्थान मोहल्ला निवासी आकाश मालाकार की सूरत में असामयिक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पार्थिव शरीर रविवार को पैतृक घर पहुंचा। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर गया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सती स्थान मोहल्ला निवासी बिनोद मालाकार का पुत्र मृतक आकाश मालाकार अपने परिवार का एकमात्र मजबूत सहारा था। परिवार में मृतक के माता-पिता, भाई, पत्नी एवं पांच वर्षीय पुत्री गुनगुन है। जिनके पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी आकाश के कंधों पर थी। आकाश मालाकार रोजगार के सिलसिले में गुजरात के सूरत में रहकर काम करते थे और वहीं से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इधर, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल ब...