कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कसेंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को एसीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पतालों की सूरत बदलेगी, इसके साथ ही अन्य कई सुविधाओं को भी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे एसीएमओ को सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन, किडनी, लीवर जांच मशीन, पैथोलॉजी की अन्य कई प्रकार की जांच मशीन और टीवी जांच मशीन नहीं है। इससे मरीजों को सीएचसी में इलाज करना मुश्किल रहता है। कमियों का निरीक्षण करने पहुंचे। मशीनों के अभाव को भी बताया गया है। इसी प्रकार कसेंदा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक स...