औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- दाउदनगर पुलिस के सहयोग से गुजरात के सूरत जिले की पुलिस भखरुआं मोड़ इलाके से एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राहुल हरि बहादुर थापा के रूप में की गई है, जिसके खिलाफ सूरत के न्यायालय से वारंट निर्गत था। थानाध्यक्ष के अनुसार राहुल हरि बहादुर थापा दाउदनगर के भखरुआं इलाके में रह रहा था। सूचना के आधार पर सूरत जिले के पांडेसरा थाना में पदस्थापित एएसआई दिगंबर पुंडलिक दाउदनगर पहुंचे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूरत पुलिस की टीम राहुल हरि बहादुर थापा को अपने साथ सूरत ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...