नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने दावा किया है कि सूरत तेजी से देश का पहला ऐसा महानगर बनने की दिशा में बढ़ रहा है, जहां झुग्गी-झोपड़ियां पूरी तरह खत्म होंगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जीतू वाघाणी ने बुधवार को कहा कि यदि यह लक्ष्य हासिल होता है, तो सूरत 70 से 80 लाख की आबादी वाला भारत का पहला स्लम-फ्री शहर होगा। वर्तमान में चंडीगढ़ को देश का पहला स्लम-फ्री शहर माना जाता है, लेकिन उसकी आबादी करीब 10 लाख है। वाघाणी ने कहा कि सूरत का यह उपलब्धि हासिल करना देश के शहरी विकास के लिए एक बड़ी मिसाल होगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के शहरों और कस्बों को स्लम-फ्री बनाने क...