गया, जून 30 -- गया जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत तीन नाबालिगों को रेस्क्यू किया। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं, जो बिना परिजनों को बताए सूरत जा रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के दौरान पार्सल कार्यालय के पास तीनों को डरे-सहमे हालत में बैठे देखा गया। पूछताछ में पता चला कि सभी नवादा जिले के निवासी हैं। उन्हें रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया। अभियान की निगरानी आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार व डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज द्वारा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...