सूरत, दिसम्बर 2 -- सूरत के सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SVNIT) में रविवार देर रात एक बड़ी घटना हो गई। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र और एनआरआई अद्वैत नायर (20) ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रात करीब 11.15 बजे हुई। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर टॉर्चर कल्चर का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, अद्वैत भाभा भवन हॉस्टल के बी-ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर रहता था। पिछले तीन महीनों से उसने क्लास में जाना बंद कर दिया था और ज्यादातर समय अपने कमरे में ही रहता था। उमरा पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र राठवा ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी रात करीब 11.30 बजे मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में पोस्टम...