सूरत, सितम्बर 15 -- गुजरात के सूरत में एक होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने शनिवार देर रात ने होटल में छापा मारकर थाईलैंड की रहने वाली 13 लड़कियों को बचाया। वहीं मौके से पांच ग्राहकों और होटल के चार कर्मचारियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को छापेमारी में मौके से 8 मोबाइल फोन, कंडोम, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस को योगेश तालेकर के बैंक खाते से जुड़ा एक क्यूआर कोड बरामद हुआ है, जिस पर ग्राहकों से डिजिटल भुगतान लिया जाता था। पुलिस ने सभी आरोपियों पर जहांगीरपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सेक्स रैकेट के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर ए.एन. गबानी ने तुरंत होटल में छापेमारी...