नई दिल्ली, फरवरी 27 -- गुजरात के सूरत शहर में शिव शक्ति बाजार में बुधवार सुबह एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। 24 घंटे बीतने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसमान में दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है। चार मंजिला कपड़ा बाजार में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) भागीरथ गढ़वी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।पूरे इलाके को कराया खाली डीसीपी गढ़वी ने एएनआई को बताया, 'शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमें लगी हुई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। ...