नई दिल्ली, मई 6 -- गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। समर वेकेशन शुरू होने से पहले ही बच्चों की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं, वह पहले से ही सोच लेते हैं कि इस साल वह क्या नया करेंगे। वहीं कुछ बच्चे पेरेंट्स के साथ घूमने फिरने जाते हैं और छुट्टियां शुरू होने से पहले ही पेरेंट्स से सवाल करने लगते हैं कि आखिर इस साल घूमाने के लिए उन्हें कहां लेकर जाया जाएगा। बच्चों के इस सवाल से परेशान हो गए हैं तो अब घूमने की जगह को फाइनल कर दें। यहां हम सूरत के पास घूमने की जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां गर्मी की छुट्टियों का ट्रिप यादगार बन जाएगा।1) हजीरा सूरत से करीब 24 किलोमीटर दूर एक आकर्षक बंदरगाह शहर है हजीरा झरने और साफ समुद्र किनारों को घूमने के लिए बेस्ट है। इन समुद्र किनारों पर आपको खूब पर्यटक मिल जाएंगे। यहां लोकल फूड का लुत्फ उठाएं।2) ...